कार्यसमिति की बैठक में बोले सीएम योगी-भारत का दुनिया में बज रहा डंका

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विजेता के रूप में कार्य कैसे होना चाहिए ये Bharatiya Janata Party बहुत अच्छी तरीके से जानती है और करती है

बीजेपी राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक इन्द्रा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजन की गई। गया जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेंत प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, मंत्री डॉक्टर दिनेश, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सांसद रेखा वर्मा समेत सभी नेता उपस्थित रहे। राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक जो सोलह सत्रह जनवरी को नई दिल्ली में आयोजित की गई थी। उसी परिपेक्ष में इन कार्यक्रमों को अभियानों को लेकर केंद्र ने तय किया है कि छब्बीस जनवरी तक सभी प्रदेशों को कार्यसमिति की बैठक करनी है और उन कार्यसमिति की बैठक में इसी एजेंडे पर चर्चा करनी है। मुख्यमंत्री योगी ने कार्यसमिति की इस बैठक का उद्घाटन किया।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश कार्यसमिति के सभी सम्मानित सदस्यगण और उपस्थित भाइयों बहनों प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सात माह के उपरांत आयोजित प्रदेश कार्यसमिति की आज की इस बैठक के उद्घाटन सत्र में मैं आप सबका ह्रदय से अभिनंदन करता हूँ ये हमारे लिए अत्यंत उत्साह और उमंग का क्षण है आज से सात माह पहले पूर्व जब हम लोगों ने मई दो हजार बाईस में भारतीय जनता पार्टी की की प्रदेश कार्यसमिति के अवसर पर स्वर्गीय Atal Bihari Vajpayee Convention Centre में हम सब मिले थे उस समय हम लोग प्रदेश में नई सरकार के गठन के एक नए उत्साह के साथ एकत्र हुए थे, नए संकल्प के साथ आगे बढ़े थे। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में उनके मार्गदर्शन में देश की आबादी के सबसे बड़े राज्य Uttar Pradesh में पहली बार कोई सरकार पाँच वर्ष का कार्यकाल पूरा करने के उपरांत फिर से दो तिहाई बहुमत के साथ गठित हुई ।यह Bharatiya Janata Party ऐसे दुनिया के सबसे बड़े राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं के उत्साह और उमंग को स्वाभाविक रूप से आगे बढ़ाने और उसे प्रेरित करने का एक अवसर हम सबके सामने था।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विजेता के रूप में कार्य कैसे होना चाहिए ये Bharatiya Janata Party बहुत अच्छी तरीके से जानती है और करती है इसके उपरांत प्रदेश के अंदर दो उपचुनाव आजमगढ़ और रामपुर के लोकसभा क्षेत्र के संपन्न हुए थे, विधानसभा चुनाव की तर्ज पर तमाम राजनीतिक विश्लेषकों के को दरकिनार करते हुए फिर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के परिश्रम से प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन और नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने दोनों उपचुनाव में विजय प्राप्त करके फिर से अपनी विजेता की भूमिका को बरकरार रखा। आज जब हम सात माह के बाद फिर से प्रदेश कार्यसमिति के इस बैठक में यहाँ पर उपस्थित हुए है। उन्होने कही कि हम सबके सामने देश के प्रमुख राज्य Gujarat में Bharatiya Janata Party की ऐतिहासिक विजय अब तक के रिकॉर्ड कम मतों के साथ भारतीय जनता पार्टी सरकार का गठन गुजरात के अंदर सातवीं बार होना ये अपने आप में एक नए उत्साह और उमंग की ओर हम सबको प्रेरित करता है।

मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव को हम में से कोई ऐसा व्यक्ति नहीं होगा जिसने उन्नीस सौ सैंतालीस में आजादी के उत्सव को देखा होगा लेकिन आजादी का मतलब क्या होता है? ये प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एक सौ चालीस करोड़ की आबादी के भारत में उस उत्सव के साथ जुड़कर के हर घर तिरंगा लगाकर के अपने आप को साबित किया था कि आजादी के वास्तविक उत्सव का मतलब क्या होता है आजादी के अमृत महोत्सव के आयोजन में हर घर तिरंगा के माध्यम से हर एक भारतवासी का आजादी के उत्सव के साथ जुड़ना या आजादी के महोत्सव को कई गुणा अधिक और उत्साहपूर्ण बना लिया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दुनिया के बीस बड़े देशों की G20 के अध्यक्षता का अवसर भारत के पास है प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में G20 इस दौरान दुनिया के अंदर वैश्विक लोक कल्याण और मानवता के कल्याण के मार्ग को प्रशस्त करने जा रही है और भारत को ये अवसर प्राप्त हुआ है। भारत को अपनी सामर्थ्य दुनिया के सामने प्रस्तुत करने का अवसर प्राप्त हो रहा है और इस अवसर पर Uttar Pradesh जैसे राज्य को भी G20 Summit के साथ जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा ये हम सबके लिए सौभाग्य की बात है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि Prayagraj का कुंभ दुनिया के सांस्कृतिक धरोहर के रूप में अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर के रूप में Prayagraj Kumbh को मान्यता मिलती है काशी में काशी विश्वनाथ धाम जो दुनिया की सबसे प्राचीन नगरी है। पूरी दुनिया को अपनी ओर आकर्षित करती है। विरासत का सम्मान करने का मतलब यही है कि आज पूरी दुनिया काशी की तरफ आकर्षित हुई है। पाँच सौ वर्षों के बाद अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो जाना ये विरासत का सम्मान है और हम सब गौरवशाली है कि विरासत का सम्मान करते हुए हम कार्यक्रमों को लेकर के आगे बढ़ रहे हैं ये जो परंपराएँ हैं उन परंपराओं का अंगीकार करते हुए हम आगे बढ़ रहे हैं विकसित भारत के निर्माण के लिए तय करना क्या कुछ संकल्प हमारा हो सकता है अपने देश के लिए? अकेले Bharatiya Janata Party एक मात्र party है जो कहती है nation first देश पहले दल का हित उसके बाद मेरा हित सबसे पीछे अकेले Bharatiya Janata Party है।

Related Articles

Back to top button
Nejlepší tipy a triky pro domácnost, kuchařství a zahradničení! Najděte užitečné články, recepty a návody, které vám usnadní život. Buďte kreativní v kuchyni a pěstujte své vlastní plody a zeleninu s našimi tipy pro zahradničení. S námi se dozvíte, jak si užívat každodenní život plný radosti a inspirace! Házejte se do toho! Три fatální chyby, které vám v 10 gramů tajemného červnového krmení na každý kbelík Tipy a triky pro vaši kuchyni, zahradu a životní styl. Objevte nové recepty, užitečné nápady a inspirativní články pro zdravý a šťastný život. Buďte kreativní s našimi tipy na vaření a naučte se, jak pěstovat zdravé plodiny ve vaší zahradě. Jste na správném místě pro všechny vaše potřeby pro domácí život!