पहले बरेली झुमका के लिए जाना जाता था..अब फ्लाई ओवर और IT पार्क के लिए जाना जाएगा-CM योगी

सीएम योगी ने कहा, बरेली झुमका के लिए जाना जाता था। अब फ्लाईओवर और IT पार्क से जाना जाएगा। बरेली पहले उपेक्षित पड़ा हुआ था...

Bareilly News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बरेली दौरे पर हैं। इस दौरान कोतवाली क्षेत्र के जिला पंचायत रोड पर स्थित है ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने हिस्सा लिया जिसमें पीएम मोदी भी वर्चुअली जुड़े। सीएम योगी ने बरेली को 328 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात भी दी।

सीएम योगी ने कहा, बरेली झुमका के लिए जाना जाता था। अब फ्लाईओवर और IT पार्क से जाना जाएगा। बरेली पहले उपेक्षित पड़ा हुआ था। सीमा पर चीन और पाकिस्तान की नापाक हरकत पर उन्होंने कहा, हम एक विकसित भारत के नागरिक है। ये नया भारत किसी को छेड़ता नहीं है। अगर कोई छेड़े तो उसे छोड़ता नहीं है। भारत की सीमाएं अब सुरक्षित हुई है।

मुख्यमंत्री ने कहा, 10 करोड़ आयुष्मान कार्ड स्वीकृत हो गए। डबल इंजन की सरकार में डबल स्पीड से काम कर रही है। उन्होंने कहा प्रदेश में 10.50 लाख करोड़ का निवेश हुआ। जिससे एक लाख से अधिक युवाओं को रोजगार मिलेगा।

Related Articles

Back to top button