पेपर लीक मामले में सीएम योगी सख्त, एसटीएफ को सौंपी मामले की जांच, कहा- जो भी दोषी होंगे उन पर NSA लगेगा…

यूपी बोर्ड की 12वीं की अंग्रेजी की परीक्षा आज यानी (बुधवार) को 24 जिलों में निरस्त हो गई। पेपर लीक मामले सीएम योगी सख्त हुए। सीएम ने दोषियों पर एनएसए लगाने के दिए आदेश। सीएम योगी ने एसटीएफ को इस मामले की जांच सौंपी है। सीएम योगी ने कहा इस मामले में जो भी दोषी होंगे उन पर NSA लगेगा।

बता दे कि यह परीक्षा आज दोपहर 2 बजे से होनी थी लेकिन परीक्षा से पहले ही प्रश्न पत्र, सॉल्व पेपर वायरल हो गया और बाजार में 500 रुपए में बिक रहा था, सॉल्व कॉपी जिसके बाद डीएम ने अंग्रेजी की परीक्षा को निरस्त कर दिया।

बलिया जिले में अंग्रेजी का पेपर लीक हुआ था जिसके बाद बलिया समेत 24 जिले आगरा, मैनपुरी,मथुरा,अलीगढ़, गाजियाबाद, बदायूं, बागपत,उन्नाव शाहजहांपुर, सीतापुर, महोबा, जालौन, चित्रकूट, अंबेडकरनगर, प्रतापगढ़, गोंडा, गोरखपुर, आजमगढ़, बलिया वाराणसी, कानपुर देहात, एटा,शामली में परीक्षा को निरस्त कर दिया गया।

Related Articles

Back to top button