बंगाल में CM योगी की चुनावी हुंकार, TMC-कांग्रेस पर जमकर बरसे, कहा- ममता सरकार हिंदू परंपरा,संस्कृति को रौंदने का कर रही प्रयास

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बंगाल दौरे पर हैं। सीएम योगी ने कई चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान सीएम योगी ने भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में वोट करने की अपील की और टीएमसी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

कोलकाता. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बंगाल दौरे पर हैं। सीएम योगी ने कई चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान सीएम योगी ने भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में वोट करने की अपील की और टीएमसी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। सीएम योगी ने ममता बनर्जी की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बंगाल ने सिखाया था कि ‘गर्व से कहो, हम हिंदू हैं’, लेकिन टीएमएसी सरकार हिंदू परंपरा,संस्कृति को रौंदने का प्रयास कर रही है।

सीएम योगी ने आसनसोल में जनसभा को संबोधित किया। सीएम योगी ने कहा बंगाल की परम्परा से भारतीय में गौरव की अनुभूति होती है। लेकिन बंगाल में हिंसा और अराजकता की चपेट में है। बंगाल अपने अस्तित्व के लिए जूझ रहा है। बंगाल क्रांति का सूत्रधार रहा है। बंगाल में जयश्री राम बोलने पर प्रतिबंध लगा है। बंगाल के हालात देखकर दुख हो रहा है। TMC की सरकार अपराधियों और दंगाईयोंको बचा रही है। यूपी में 7 साल में एक भी दंगा नहीं हुआ, यूपी में अपराधी को उल्टा लटका दिया जाता है। यूपी में अपराधियों की सम्पत्ति गरीबों में बांटी जाती है। यूपी में अपराधी जान बख्शने की भीख मांगते है। सीएम योगी ने कांग्रेस पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कांग्रेस कहती है कि मुसलमानों को आरक्षण देंगे। क्या आप इसको स्वीकार करेंगे। क्या बंगाल इसको स्वीकार करेगा?

सीएम योगी ने टीएमसी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस और टीएमसी एक ही हैं, बंगाल को लूटने के लिए एक हैं, वीरों की भूमि है बंगाल, बंगाल की धरती ने राष्ट्र गीत दिया। यूपी में अब कोई रंगदारी नहीं वसूल सकता, यूपी में बेटी और व्यापारी दोनों सुरक्षित हैं, यूपी में 7 सालों में कोई दंगा नहीं हुआ, बंगाल में आए दिन दंगे हो रहे हैं। सीएम ने कहा बंगाल में रामनवमी में दंगे होते है, लेकिन यूपी में न कर्फ्यू है न दंगा है, यूपी में सब चंगा है। पश्चिम बंगाल आज दिशाहीन है, बंगाल में घुसपैठियों को शरण दी जा रही। सीएम योगी ने कहा नए भारत की बुलंद तस्वीर सबके सामने है। उत्तर प्रदेश में अब कोई माफिया नहीं है, कोई यूपी छोड़कर भाग गया, कोई जहन्नुम में है। यूपी में अपराधियों को उल्टा लटका देते हैं। मोदी जी के नेतृत्व में देश की सीमा सुरक्षित है।

Related Articles

Back to top button