रोजगार पर CM योगी की देर रात अधिकारियों के साथ बैठक, 100 दिन के एजेंडे में रोजगार को लेकर किया बड़ा फैसला !

सीएम योगी ने सभी विभागों को नौकरियों की अधिसूचना समय से निकालने के निर्देश दिए। वहीं पेपर लीक के ताजा मामलों को ध्यान में रखते हुए सीएम योगी ने कहा कि 'परीक्षा केन्द्रों के चयन में विशेष सावधानी बरती जाए' और भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी एवं निष्पक्ष तरीके से पूरा करें।

गुरुवार को देर रात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में बेरोजगारी की समस्या को लेकर विभाग के आला अफसरों के साथ बैठक की। बैठक में चयन आयोगों और कई विभागों के बोर्ड अध्यक्ष मौजूद रहे। यूपी में युवाओं को रोजगार देने के संबंध में की गई बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को कई दिशा निर्देश दिए।

सभी सेवा चयन बोर्ड को सीएम योगी ने 100 दिन में 10 हजार से ज्यादा सरकारी भर्तियां कराने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने अफसरों से कहा कि युवाओं को सरकारी नौकरी देने की कार्रवाई तेजी से की जाए और भर्ती में आरक्षण के नियमों का पूरा पालन किया जाए। सीएम योगी ने सभी विभागों को नौकरियों की अधिसूचना समय से निकालने के निर्देश दिए।

वहीं पेपर लीक के ताजा मामलों को ध्यान में रखते हुए सीएम योगी ने कहा कि ‘परीक्षा केन्द्रों के चयन में विशेष सावधानी बरती जाए’ और भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी एवं निष्पक्ष तरीके से पूरा करें। उन्होंने भर्ती प्रक्रियाओं में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए अधिकारियों को निर्देशित करते हुए तकनीक का ज्यादा उपयोग करने की हिदायत दी।

बता दें कि रोजगार को लेकर योगी सरकार बेहद गंभीर है। सीएम योगी को पिछले शासनकाल की तुलना में इस बार रोजगार की संख्या बढ़ानी है लिहाजा घोषणापत्र में भी किये गए वायदों के अनुरूप उनके क्रियाकलाप दिख रहे हैं। योगी सरकार का दावा है कि बीते 5 साल में प्रदेश में 4 लाख सरकारी नौकरियां दी गईं जिस कड़ी को लगातार आगे बढ़ाना है।

Related Articles

Back to top button