अयोध्या के मिल्कीपुर में CM योगी की जनसभा, बोले- अखिलेश यादव महाकुंभ का विरोध करते हैं…

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के मिल्कीपुर में आयोजित जनसभा में कहा कि आज देश-दुनिया अयोध्या को नमन करती है।

अयोध्या के विकास पर जोर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के मिल्कीपुर में आयोजित जनसभा में कहा कि आज देश-दुनिया अयोध्या को नमन करती है। उन्होंने डबल इंजन सरकार की सराहना करते हुए कहा कि इस सरकार ने अयोध्या का सौंदर्यीकरण किया है और यहां का विकास हुआ है।

सपा का विरोध और विकास की दिशा
सीएम योगी ने आरोप लगाया कि अयोध्या के विकास का विरोध समाजवादी पार्टी (सपा) करती है। उन्होंने कहा कि सपा ने अयोध्या एयरपोर्ट का नाम बदलने का विरोध किया था, जबकि उनकी सरकार ने एयरपोर्ट का नाम बदला।

महाकुंभ पर सपा का विरोध
योगी ने यह भी कहा कि अखिलेश यादव महाकुंभ का विरोध करते हैं, जबकि अब तक 34 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई है। उन्होंने कहा कि देश-विदेश से लोग इस आयोजन में भाग लेने के लिए आ रहे हैं, और यह आयोजन सपा को पीड़ा पहुंचाता है।

सपा की विचारधारा पर तंज
सीएम ने सपा की विचारधारा पर तंज करते हुए कहा कि उन्हें गुंडा-माफिया और सैफई से बाहर की कोई सोच नहीं दिखती। उन्होंने कहा कि सपा को गाजी और पाजी प्रिय हैं, और उन्हें मोइन खान भी प्यारा है।

विकास विरोधी तत्वों पर निशाना
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समाजवादी लोग विकास विरोधी हैं और वोट के लिए एक विशेष समुदाय का सहारा लेते हैं। उन्होंने कहा, “कुत्ते की पूंछ कभी सीधी नहीं होती” और यह लोग हमेशा अपनी राजनीति के लिए घड़ियाली आंसू बहाते हैं।

समाजवादियों के काले इतिहास पर हमला
मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि समाजवादी सरकार ने राम भक्तों पर गोली चलवाई थी। उन्होंने कहा कि अयोध्या में आज जो विकास हो रहा है, वह समाजवादी पार्टी के नारे “खाली प्लाट हमारा है” से कहीं बेहतर है।

दंगा और दंगाइयों के लिए यूपी में कोई जगह नहीं
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अब दंगा और दंगाइयों के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने समाजवादियों को विकास विरोधी बताते हुए कहा कि उनकी सोच सैफई से बाहर नहीं निकल पाती।

Related Articles

Back to top button