चिंतन शिविर पर CM Yogi का ट्वीट- PM मोदी के नेतृत्व में कानून-व्यवस्था हुई सुदृढ़, समाज हुआ भयमुक्त

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आयोजित हुए दो दिवसीय चिंतन शिविर में राज्यों के गृहमंत्रियों को संबोधित किया. चिंतन शिविर के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आजकल देश में उत्सव का माहौल है.

लखनऊ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आयोजित हुए दो दिवसीय चिंतन शिविर में राज्यों के गृहमंत्रियों को संबोधित किया. चिंतन शिविर के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आजकल देश में उत्सव का माहौल है. ओणम, ईद, दशहरा, दुर्गा पूजा, दीपावली सहित अनेक उत्सव शांति और सौहार्द के साथ देशवासियों ने मनाए हैं. बता दें, चिंतन शिविर की बैठक में देश की आंतरिक सुरक्षा और राज्यों के समक्ष सुरक्षा चुनौतियों को लेकर चर्चा हुई.

‘चिंतन शिविर’ पर पीएम मोदी के संबोधन के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा है कि प्रधानमंत्री का अमूल्य मार्गदर्शन मिला है, पीएम के नेतृत्व में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ हुई और समाज भयमुक्त हुआ है। ‘लोकतांत्रिक व्यवस्था पर विश्वास मजबूत हुआ है।

सीएम योगी ने कहा ‘नया उत्तर प्रदेश’ नई ऊंचाइयों को स्पर्श कर रहा है, नया उत्तर प्रदेश जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ उत्तर प्रदेश विकास की नई ऊंचाइयों को स्पर्श कर रहा है। ‘सुशासन’ की स्थापना में तकनीक का महत्वपूर्ण योगदान’ है, प्रधानमंत्री ने पंच प्रण दिए हैं।

सीएम योगी ने कहा पीएम मोदी ने ‘बड़े संकल्प लेने, विरासत पर गर्व, गुलामी की सोच से मुक्ति’ ‘एकता-एकजुटता व नागरिक कर्तव्य’ के पंच प्रण दिए हैं। इन पंच प्रणों की सिद्धि हेतु कार्य करना होगा। हम सब को मिलकर ‘नया भारत’ बनाना है। बता दें, गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आयोजित हुए दो दिवसीय चिंतन शिविर का आज आखिरी दिन था।

Related Articles

Back to top button