सराहनीय पहल : लाड़ली बहना योजना में रात्रिकाल शिविर लगाकर ई-केवाईसी करा रहे उटीला सरपंच

ग्वालियर : मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में क्षेत्र की अधिक से अधिक बहनों को लाभ दिलाने का जुनून सिर चढ़कर बोलने लगा है. विशेषकर नवनिर्वाचित युवा सरपंचों में यह उत्साह देखने लायक है.अपनी ग्राम पंचायत की सभी पात्र बहनों को सबसे पहले लाभ दिलाने की होड़ सरपंचों के बीच लगी है.

इसी के क्रम में ग्राम पंचायत उटीला की सरपंच राधिका हेमेन्द्र सिंह गुर्जर द्वारा ई केवाईसी के कार्य को शीघ्र निपटाने के उद्देश्य से रात्रि में ई केवाईसी के कैम्प्स का आयोजन प्रारंभ किया गया है. इन कैम्प्स में सरपंच राधिका द्वारा गांव में एक साथ 4 लैपटॉप पर कार्य प्रारंभ कराया है. जिसमें ऑपरेटर श्री अभिषेक मौर्य,मुकेश सेन, संदीप रजक तथा नरेन्द्र सिंह रात रात भर काम कर रहे हैं.

कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह को जब इस पहल की जानकारी लगी तो उन्होंने द्वारा वीडियो कॉल के माध्यम से रात्रि 10 बजे पूर कैम्प का जायजा लिया. कैम्प संचालित करा रहे सरपंच तथा ऑपरेटर्स से चर्चा की तथा इस उत्कृष्ट पहल के लिए सरपंच के साथ ऑपरेटर्स की भी सराहना की तथा उन्हें इस सराहनीय कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान करने के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आशीष तिवारी से कहा है. वीडियो कॉल पर जुड़े हुए एसडीएम सी बी प्रसाद तथा सीईओ जनपद मोरार को निर्देश दिये गए कि इस प्रकार की पहल अन्य पंचायतों में भी प्रारंभ कराई जाए.

Related Articles

Back to top button
Live TV