केंद्र सरकार की योजनाओं की जाँच करने पहुंची कॉमन रिव्यू टीम, 28 बिन्दुओं पर करेगी पड़ताल

भारत सरकार की स्वास्थ्य विभाग की कॉमन रिव्यू टीम (CRM टीम ) चित्रकूट पहुँच गई है । 10 सदस्यीय CRM टीम जिला अस्पताल में केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जाँच पड़ताल करेगी।

भारत सरकार की स्वास्थ्य विभाग की कॉमन रिव्यू टीम (CRM टीम ) चित्रकूट पहुँच गई है । 10 सदस्यीय CRM टीम जिला अस्पताल में केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जाँच पड़ताल करेगी। ये टीम जिले के सभी CHC, PHC और जिला अस्पताल का स्थलीय निरीक्षण और जाँच पड़ताल करेगी। एक सप्ताह तक यह टीम केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जमीनी हकीकत का आकलन करेगी। जाँच के बाद CRM टीम भारत सरकार को अपनी जाँच रिपोर्ट सौपेंगी।

टीम लीडर हिमांशु भूषण ने बताया कि भारत सरकार की योजनाओं के संचालन के सम्बंध में जानकारी ली जाएगी। केंद्र से 20 सदस्यीय टीम यूपी आई हुई है, जिसमे 10 सदस्य महराजगंज जिले में गयी है और 10 सदस्यीय टीम चित्रकूट में मौजूद है। उन्होंने बताया कि इस टीम में विश्व बैंक और डब्लू एच ओ के लोग भी शामिल है।

जांच टीम 28 विन्दुओ पर पड़ताल करेगी।

1.राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जनपद को स्वीकृत धनराशि एवं व्यय की गई धनराशि की समीक्षा।
2.स्वास्थ्य इकाईयों पर सभी प्रकार की सुविधाओं हेतु दी जा रही धनराशि का समुचित उपयोग एवं रिकार्ड का रख-रखाव।
3.जननी सुरक्षा योजना भौतिक एवं वित्तीय प्रगति, समस्त संबंधित अभिलेखों सहित।
4.जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम चिन्हित इकाईयों पर पूर्ण क्रियाशीलता।
5.प्रथम संदर्भन इकाइयों (एफ०आर०यू०) की क्रियाशीलता एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपलब्धता।
6.एम०सी०एच० विंग एवं सी०एच०सी०/ 24×7 पी०एच०सी० की क्रियाशीलता।
7.एरा०एन०सी०यू० एन०बी०एस०यू० एवं एन०बी०सी०सी० की क्रियाशीलता ।
8.एन0आर0सी0 की क्रियाशीलता।
9.राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत टीमों द्वारा किये गये कार्य एवं वाहनों की समीक्षा।
10.ए०एफ०एच०एस० क्लीनिक का संचालन एवं आउटरीच एक्टिविटी की समीक्षा।
11.नियमित रूप से विफ्स का वितरण एवं पियर एजुकेटर के कार्यों व सन्दर्भन की समीक्षा।
12.कोल्ड चेन, माइकोप्लान के अनुसार वी०एच०एस०एन०डी०।
13.परिवार कल्याण कार्यक्रम की प्रगति एवं गुणवत्ता।
14.हैल्थ एण्ड वेलनेस सेण्टर की क्रियाशीलता।
15.आशा योजना मानदेय का भुगतान, प्रशिक्षण, रिक्त स्थानों पर तैनाती आदि।
16.राष्ट्रीय कार्यक्रम के अन्तर्गत कम्यूनिकेबल डिजीज एवं नॉन कम्यूनिकेबल डिजीज।
17.आयुष कार्यक्रम के अन्तर्गत दवाईयों की उपलब्धता एवं अन्य बिन्दु।
18.एन0यू0एच0एम0 के अन्तर्गत अर्बन पी०एच०सी० की क्रियाशीलता एवं रिकार्ड का रखरखाव।
19.मानव संसाधन की उपलब्धता एवं उपयोगिता।
20.102 एवं 108 एम्बुलेन्स का निरीक्षण एवं सेवा की समीक्षा।
21.ए०एल०एस० एवं एम०एम०यू० की समीक्षा।
22.एच०एम०आई०एस० / आर०सी०एच० पोर्टल का कियान्वयन एवं डाटा का उपयोग / रिकार्ड्स का रख-रखाव।
23.निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा।
24.पी०पी०पी० के अन्तर्गत संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा।
25.चिकित्सालयों की सफाई, वेस्ट डिस्पोजल जनरेटर की कियाशीलता।
26.ब्लड बैंक एवं ब्लड स्टोरेज यूनिट की क्रियाशीलता।
27.मानव संसाधन की उपलब्धता एवं उपयोगिता।
28.औषधियों की उपलब्धता की स्थिति।

Related Articles

Back to top button
Live TV