उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान जारी है। सभी सियासी दल अपने पूरे दमखम के साथ चुनाव प्रचार-प्रसार में जुटे हैं और कोई मौका छोड़ने के मूड में नही हैं। इसी क्रम में 171-लखनऊ पश्चिम विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी शहाना सिद्दीकी का ताबड़तोड़ डोर टू टोर कैंपेन जारी है। शनिवार को आलमनगर से शहाना ने सिद्दीकी ने पदयात्रा की शुरुआत की और लोगों से वोट देने की अपील की।
कांग्रेस प्रत्याशी शहाना सिद्दीकी ने शनिवार को आलमनगर से बुद्धेश्वर तक की पदयात्रा के दौरान लोगों से मुलाकात कर उनका हाल जाना। शहाना के साथ लगातार हुजूम जुड़ता चला जा रहा है। शहाना के बढ़ते हुए हुजूम को देखकर कहा जा सकता है कि लखनऊ पश्चिम विधानसभा में जंग रोचक हो चली है। लड़की हूँ लड़ सकती हूं नारे के साथ इस चुनाव में उतरी कांग्रेस प्रत्याशी शहाना सिद्दीकी को भारी जनसमर्थन मिल रहा है।
उनके साथ एक ओर जहां महिलाएं जुड़ती दिखाई दे रही हैं वहीं दूसरी ओर उन्हें बुजुर्गों का भी आशीर्वाद मिल रहा हैं। यदि यही क्रम चलता रहा तो एक तरफ जहां लखनऊ पश्चिम विधानसभा सीट पर कांग्रेस 2009 की जीत दोहरा सकती है तो वहीं दूसरी ओर इस विधानसभा को पहली महिला विधायक भी मिल सकती है। भले ही शहाना सिद्दीकी का यह पहला चुनाव हो लेकिन उनकी बातचीत और ताबड़तोड़ कैम्पेनिंग एक मंझे हुए राजनेता की तरह है जो लोगों के भारी जनसमर्थन के रूप में देखने को मिल रहा है।