दिल्ली एयरपोर्ट पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को रोका, असम पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिल्ली से रायपुर कांग्रेस अधिवेशन में भाग लेने जाते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा को असम पुलिस ने फ्लाइट से उतार दिया। दिल्ली एयरपोर्ट पर पवन खेड़ा को रोका है।

दिल्ली से रायपुर कांग्रेस अधिवेशन में भाग लेने जाते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा को असम पुलिस ने फ्लाइट से उतार दिया। दिल्ली एयरपोर्ट पर पवन खेड़ा को रोका है। FIR का हवाला देते हुए पवन को एयरपोर्ट पर रोका गया। पीएम मोदी के पिता पर पवन ने दिया बयान दिया था। पवन खेड़ा को रायपुर जाने से दिल्ली पुलिस ने रोका दिया। पवन खेड़ा के समर्थन में कांग्रेस के नेता और समर्थक फ्लाइट से उतर कर एयरपोर्ट के अंदर ही धरने पर बैठे गए। जिसके बाद पवन खेड़ा को पुलिस अपने साथ ले गई।

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को पुलिस अपने साथ ले गई। राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला भी साथ मौजूद हैं। असम पुलिस ने पवन खेड़ा को किया गिरफ्तार किया है। फ्लाइट से उतारे जाने पर पवन खेरा ने कहा कि मुझसे कहा गया कि आपके सामान को लेकर समस्या, जबकि मेरे पास केवल एक हैंडबैग है। उन्होने कहा जब फ्लाइट से उतरा तो कहा गया आप नहीं जा सकते, फिर कहा गया आपसे DCP मिलेंगे। उन्होने कहा कि नियम, कानून व कारणों का कुछ अता-पता नहीं।

पवन खेड़ा को एयरपोर्ट पर रोके जाने पर कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत का बयान सामने आया है। सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि हमारे नेता पवन खेड़ा को फ्लाइट से उतरने को कह, तानाशाह ने अधिवेशन से पहले ED के छापे मरवाए, अब इस तरह की हरकत पर उतर आए। उन्होने कहा कि मोदी का अडानी प्रेम सिर चढ़ के बोल रहा है, अपनी पुलिस के बल पर कब तक देश चलाइएगा? पवन खेड़ा को गिरफ़्तार करना आपकी बौखलाहट और डर दिखाता है। उन्होने कहा कि आज हम सभी Indigo की फ्लाइट से रायपुर जा रहे थे, तभी हमारे साथी पवन खेड़ा को झूठ बोलकर फ्लाइट से उतार दिया गया। पुलिस ने हमें बताया कि असम पुलिस ने FIR दर्ज की है। लेकिन पुलिस के पास किसी भी प्रकार का कोई लिखित गिरफ्तारी आर्डर नहीं है।

Related Articles

Back to top button
Live TV