सनातन द्रोह का परिणाम कांग्रेस ने तीन राज्यों में हार से चुकाया : अखिल भारतीय संत समिति

राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हार और बीजेपी की जीत को लेकर समीक्षा शुरू हो गई है। चुनावी नतीजे के बाद जहां एक तरफ बीजेपी इस जीत को अपने कार्यों और कार्यकर्ताओं की मेहनत को बताया, तो वही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णन ने सनातन धर्म के अपमान की वजह से कांग्रेस की हार होने की वजह बताई है।

रिपोर्ट : नीरज कुमार जायसवाल, वाराणसी

वाराणसी। राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हार और बीजेपी की जीत को लेकर समीक्षा शुरू हो गई है। चुनावी नतीजे के बाद जहां एक तरफ बीजेपी इस जीत को अपने कार्यों और कार्यकर्ताओं की मेहनत को बताया, तो वही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णन ने सनातन धर्म के अपमान की वजह से कांग्रेस की हार होने की वजह बताई है। इसके बीच अखिल भारतीय संत समिति ने कांग्रेस की बड़ी हार को सनातन द्रोह का परिणाम बताया है। अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने कांग्रेस पर तंज करते हुए सनातन द्रोह का परिणाम तीन राज्यों में हार से चुकाए जाने का दावा किया है।

कांग्रेस ने करवाया था टूल किट से सनातन धर्म का अपमान, छत्तीसगढ़ की जीत हिंदू समाज और संतो की जीत

अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने कांग्रेस के तीन राज्यों में मिली बड़ी हार को लेकर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने सनातन धर्म का अपमान कांग्रेस ने टूल किट के माध्यम से करवाया था। ऐसे में खासकर छत्तीसगढ़ में किसी राजनैतिक दल की जीत नही हुई है, बल्कि चर्च मिशनरियों के ऊपर हिंदू समाज और संत समाज की जीत हुई है।

क्योंकि छत्तीसगढ़ में चर्च मिशनरियों के खिलाफ और हिंदू समाज के समर्थन में अखिल भारतीय संत समिति और विश्व हिंदू परिषद ने 4200 किलोमीटर की पदयात्रा किया था। कोई भी सर्वे और एग्जिट पोल छत्तीसगढ़ में करने को तैयार नहीं था कि बीजेपी वहां सरकार बना रही है। इसलिए छत्तीसगढ़ की विजय विराट हिंदू समाज की विजय है।

Related Articles

Back to top button