आचार्य प्रमोद कृष्णम को कांग्रेस ने 6 साल के लिए दिखाया बाहर का रास्ता,अनुशासनहीनता बनी वजह

आचार्य प्रमोद कृष्णम को कांग्रेस से निलंबित कर दिया गया है.बता दें कि 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित किए गए है.अनुशासनहीनता को लेकर कार्रवाई की गई है.

दिल्ली- आचार्य प्रमोद कृष्णम को कांग्रेस से निलंबित कर दिया गया है.बता दें कि 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित किए गए है.अनुशासनहीनता को लेकर कार्रवाई की गई है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पार्टी से निकाला है.दरअसल, ये सिलसिला तब से शुरु हुआ जब से राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने प्रतिक्रिया दी और लगातार राम मंदिर सहित कई मुद्दों को अपनी बात रख रहे थे.

ताजा जानकारी के अनुसार बीते दिनों प्रमोद कृष्णम पीएम मोदी से मिले थे.इस मामले में एक और बात सामने आई है कि यूपी के संभल में 19 फरवरी को होने वाले कल्कि धाम के शिलान्यास समारोह के लिए प्रमोद कृष्णम ने पीएम नरेंद्र मोदी समेत कई केंद्रीय मंत्रियों और यूपी के मुख्यमंत्री योगी को भी निमंत्रण दिया था.और प्रधानमंत्री मोदी इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले हैं.

बता दें कि आचार्य प्रमोद कृष्णम अपनी पार्टी कांग्रेस पर ही हमलावर थे.अपनी पार्टी के नेताओं को लेकर बयान दे रहे थे साथ ही निशाना भी साध रहे थे. उनका सबसे ज्यादा बयान वो वाला वायरल हुआ था. जिसमें उन्होंने ये कहा था कि कांग्रेस पार्टी में ही कुछ नेता ऐसे हैं जो हिंदू शब्द से नफरत करते हैं.

Related Articles

Back to top button