Desk: जनपद बागपत से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. चाचा ही अपने भतीजे पर हमलावर हो गया. दरअसल बागपत जनपद के बड़ौत कोतवाली केअंतर्गत बावली की पट्टी देशू क्षेत्र में शराब पार्टी चल रही थी, इस पार्टी के दौरान नमकीन ख़त्म होने के कारण विवाद हो गया. जिसमे दो युवक आपस में भिड़ गए.
नमकीन को लेकर शुरू हुए विवाद में नशे में धुत चाचा ने पार्टी में मौजूद भतीजे है हमला बोला और उसका कान ही काट दिया. घटना को अंजाम देने के बाद, आरोपी चाचा मौके से फरार हो गया है. घटना की सूचना पाकर मौका ए वारदात पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है.
पुलिस आरोपी खोज में जूटी है और घटना की जांच कर रही है. बागपत के कोतवाली के बावली की पट्टी देशू का ये पूरा मामला बताया जा रहा है.