देश में कोरोना वायरस का प्रसार तेजी से होने लगा है। और ओमिक्रॉन मरीजों की संख्या भी 4 हज़ार के पार हो गई है। वहीं राजधानी दिल्ली में कोरोना की रफ्तार बेकाबू हो गई है और यहां एडिशनल कमिश्नर समते 300 से ज्यादा दिल्ली पुलिस के कर्मी कोविड पॉजिटिव हो गए है।
इस बारे मे जानकारी देते हुए दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, ‘300 से अधिक पुलिस कर्मी संक्रमित होने के बाद क्वारंटाइन हैं। वहीं दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 22,751 नए मामले मिले हैं। जबकि इसी दौरान17 लोगों की मौत हुई है।
वहीं इससे पहले दिल्ली स्थित सुप्रीम कोर्ट के चार जज भी कोरोना संक्रमित हो गए थे। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री स्टाफ के 150 लोग भी कोरोना की चपेट में आ गये है। वहीं बताया जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट में काम करने वाले 200 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आना अभी बाकी है।