दुनियाभर में कोरोना महामारी ने कहर मचा रखा है। भारत मे भी लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। वही देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,79,723 नए केस सामने आये। इस दौरान कोरोना से 46,569 लोग ठीक भी हुए, लेकिन इसी दौरान 146 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो गई।
बता दें कि कोरोना का नया वैरिएंट ओमीक्रॉन, डेल्टा वैरिएंट की तुलना में अधिक संक्रामक है और इसका देश में प्रभाव भी देखने को मिल रहा है। हाल में देश में कोरोना की दैनिक संक्रमण दर 9.28% है और इसके साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या 7,23,619 हो चुकी है।
गौरतलब हो कि देश में कोरोना से अब तक 3,45,00,172 मरीज ठीक हो चुके हैं और मौतों का कुल आंकड़ा 4,83,936 है। वहीं कोरोना के बढते मामलो को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया आज 5 राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ एक बैठक करेंगे। और इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री कोरोना से संबंधित प्रोटोकॉल का पालन करने पर चर्चा करेंगे।