देश में बेकाबू हुआ कोरोना, जानें किन राज्यों में कहां-कहां बंद हुए स्कूल…

भारत में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई राज्यो ने नाईट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, दिल्ली, पंजाब सहित कई राज्यों में स्कूलों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने की घोषणा भी कर दी गई है। राजधानी दिल्‍ली में 03 जनवरी से ठंड की छुट्टी की घोषणा कर स्‍कूल बंद किए गए हैं। बता दें कि अभी इसकी कोई समय सीमा तय नहीं की गई है। स्‍कूल अगले आदेश तक बंद रहने वाले हैं। वहीं कई अन्‍य राज्‍यों में अभी स्थिति पर विचार किया जा रहा है।

देश में लगातार छा रहे कोरोना की तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए बिहार सरकार ने स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सस्थानों को बंद करने का ऐलान किया है। वही, कोरोना की तीसरी लहर के खतरे के मद्देनजर, उत्तर प्रदेश सरकार ने कक्षा 10वीं तक के सभी स्कूलों को अब 16 जनवरी 2022 तक बंद रखने का आदेश जारी किया है। साथ ही तमिलनाडु के स्कूलों में भी छुट्टियों की घोषणा हो गई है। तमिलनाडु सरकार ने भी कक्षा 1 से 8वीं तक के स्कूलों को 10 जनवरी 2022 तक के लिए बंद कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ में पहली से पांचवीं तक की कक्षाएं नहीं लगाने का स्कूल शिक्षा विभाग ने फैसला लिया है। अब इन कक्षाओं की पढ़ाई ऑनलाइन होगी।

आपको बता दें, हरियाणा के स्कूलों और कॉलेजों में 12 जनवरी, 2022 के बाद ऑफलाइन कक्षाएं फिर से शुरू होने की संभावना है। पंजाब सरकार ने कोरोनो वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए मेडिकल और नर्सिंग कॉलेजों को छोड़कर सभी स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। गोवा सरकार ने भी कोरोना के चलते सभी स्‍कूल-कॉलेजों को 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस तक बंद रहेंगे।

वही, राजस्‍थान में 8वीं तक के स्‍कूलों को 17 जनवरी तक के लिए बंद किया गया है। राजधानी दिल्‍ली में भी कोरोना की मार के चलते 03 जनवरी से ठंड की छुट्टी की घोषणा कर स्‍कूल बंद किए गए हैं। बता दें कि अभी इसकी कोई समय सीमा तय नहीं की गई है। तेलंगाना में 08 जनवरी से बंद होंगे स्‍कूल। ओडिशा में स्कूल-कॉलेज बंद 7 जनवरी से बंद होंगे।

Related Articles

Back to top button