इटली से आई फ्लाइट में फूटा कोरोना बम, 182 में से 125 यात्री कोरोना संक्रमित…

इटली से पंजाब के अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड हुई एक इंटरनेशनल चार्टर्ड फ्लाइट में 125 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। बता दें, विमान में 182 यात्री सवार थे, जिनमें से 125 यात्री कोरोना संक्रमित पाए गए है। इन सभी लोगों को अमृतसर में क्वारंटीन किया गया है।

बता दें यह विमान आज सुबह 11.15 बजे अमृतसर पहुंचा था। जिसमें जांच के बाद 125 यात्री कोरोना संक्रमित पाए गए। पहले जानकारी मिली थी कि इटली से अमृतसर पहुंचा विमान एयर इंडिया का है। जिसका बाद में एअर इंडिया ने खंडन करते हुए कहा कि अभी रोम से एअर इंडिया की कोई फ्लाइट भारत नहीं आती।

आपको बता दें, देश में लगातार कोरोना के नए वैरियंट ओमिक्रॉन का संकट भी बढ़ता जा रहा है। अब तक देश के 26 राज्यों में ओमिक्रोन वैरियंट के मामले मिल चुके है। वही, देश में बीते 24 घंटे में कोरोना 90 हजार से ज्यादा नए मरीज़ आये। देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 2 लाख 85 हज़ार के पार।भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 90,928 नए केस आये। देश में बीते 24 घंटे में 19,206 ठीक हुए 325 मौत हुई। देश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 3,51,09,286 हुई।

बता दें, देश में कोरोना के कुल एक्टिव मरीजों की 2,85,401 हुई। देश में कोरोना से अब तक कुल 3,43,41,009 मरीज ठीक हुए। देश में कोरोना संक्रमण से अब तक कुल 4,82,876 मौत हुई। देश में कोरोना के टीके की अब तक कुल 1,48,67,80,227 डोज़ लगी। देश के 26 राज्यों में ओमिक्रोन वैरियंट फैला। देश में ओमिक्रोन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2,630 हुई।महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रोन के सबसे ज़्यादा मरीज़। महाराष्ट्र में 797 और दिल्ली में 465, राजस्थान में 236, केरला 234, कर्नाटका 226, गुजरात 204, उत्तर प्रदेश 31 है। ओमिक्रोन वैरियंट से अब तक कुल 995 मरीज़ ठीक हुए।

Related Articles

Back to top button