
देश भर में कोरोना संक्रमण का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीं उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी कोरोना वायरस के 577 नए मामले सामने आए। लखनऊ के आलीगंज में 118 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये जबकि चिनहट में 80 लोग इस वायरस की चपेट में आ गये है।
लखनऊ में करीब साढ़े सात महीने बाद इतनी ज्यादा संख्या में लोग संक्रमित पाये गए है। इसके साथ ही लखनऊ में एक्टिव केसों की संख्या बढ़ कर 1718 हो गयी है। बता दे कि लखनऊ में आज (कांटेक्ट ट्रेंसिंग) कोरोना वायरस संक्रमितो के संपर्क में आने वालो की जांच मे 168 लोग संक्रमित मिले है।

वहीं देश में आज कोरोना के एक लाख से ज़्यादा नए केस आये। देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 3 लाख के पार हो गई है। भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना के 1,17,100 नए केस आए। देश में बीते 24 घंटे में कोरोना से 30,836 ठीक हुए, 302 मौत हुई है।