देश भर में कोरोना संक्रमण का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीं उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी कोरोना वायरस के 1,444 नए मामले सामने आए, जबकि 71 मरीज मंगलवार को संक्रमण से उबर गए। वर्तमान में, शहर में 6,070 सक्रिय कोविड -19 मामले हैं।
वहीं अलीगंज में 237 नए मामले सामने आए, चिनहट 214, पुराना लखनऊ 146, सरोजिनी नगर 127, आलमबाग 125, इंदिरा नगर 123, एनके रोड 80, रेड क्रॉस 74 और ऐशबाग 32 वहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस दैरान लखनऊ में 100 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज ओमिक्रोन संक्रमित पाए गए हैं। बता दे कि जीनोम सीक्वेसींग की जांच के लिए 132 सैंपल भेंजे गये थे। जिसमें से 106 सैंपलों में ओमिक्रोन वेरिएंट पाया गया है।
इस बीच, संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के प्रशासन ने अस्पताल के विभिन्न क्षेत्रों में प्रवेश को प्रतिबंधित करने के लिए आवश्यक निर्देश और दिशानिर्देश जारी किए हैं। पीजीआई निदेशक की एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, एसजीपीजीआईएमएस कर्मचारी (नियमित और संविदा) सुरक्षा जांच / प्रवेश बिंदुओं पर अपना आईकार्ड दिखाकर, हाथों को साफ करने और मास्क पहनकर अपने-अपने कार्यालयों में प्रवेश करेंगे।