रोज नए रिकॉर्ड बना रहा कोरोना, संक्रमण दर में भी उछाल, देशभर में अब आंकड़ा 4 लाख के पार!

देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 4 लाख के पार पहुंच गई है जबकि बीते 24 घंटे में कोरोना के कारण 285 मरीजों की मौत हो चुकी है। बता दें कि कोरोना का नया वैरिएंट ओमीक्रॉन, डेल्टा वैरिएंट की तुलना में अधिक संक्रामक है और इसका देश में प्रभाव भी देखने को मिल रहा है।

देश में कोरोना संक्रमण लगातार तेजी से फैल रहा है। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर तेजी से लोगों को प्रभावित कर रही है और रोज बड़ी संख्या में आंकड़े बढ़ रहे हैं। देश भर में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है और वायरस रोज अपने ही रिकार्ड तोड़ रहा है। देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,41,986 नए मरीज सामने आये हैं वहीं इस दौरान 40,895 मरीज ठीक भी हुए हैं।

देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 4 लाख के पार पहुंच गई है जबकि बीते 24 घंटे में कोरोना के कारण 285 मरीजों की मौत हो चुकी है। बता दें कि कोरोना का नया वैरिएंट ओमीक्रॉन, डेल्टा वैरिएंट की तुलना में अधिक संक्रामक है और इसका देश में प्रभाव भी देखने को मिल रहा है। हाल में देश में कोरोना की दैनिक संक्रमण दर 9.28% है और इसके साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या 4,72,169 हो चुकी है।

गौरतलब हो कि देश में कोरोना से अब तक 3,44,12,740 मरीज ठीक हो चुके हैं और मौतों का कुल आंकड़ा 4,83,463 है। 40,925
कोरोना के नए मामलों के साथ महाराष्ट्र में संक्रमण के मामले में पहले स्थान पर हैं वहीं बंगाल में 18,213 नए केस तो दिल्ली में 17335 नए मामले पाए गए हैं। बीते 24 घंटे में केरल में कोरोना के 5296 नए केस मिले हैं जबकि तमिलनाडु में 8,981,झारखंड में 3,825, हरियाणा में 3784, और पंजाब में 2901 नए केस मिले हैं। छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटे में 2,828 नए मामले सामने आये हैं।

Related Articles

Back to top button