देश भर में कोरोना संक्रमण का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीं यूपी में भी कोरोना तेजी से फैल रहा है। प्रदेश में आज कोरोना वायरस के 6411 नए मामले सामने आये है। इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव केसो की संख्या बढ़कर 18551 हो गई है। जबकि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 6 लोगों की मौत हुए है।
वहीं देश भर में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है और वायरस रोज अपने ही रिकार्ड तोड़ रहा है। देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,41,986 नए मरीज सामने आये हैं वहीं इस दौरान 40,895 मरीज ठीक भी हुए हैं। इसके साथ ही देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 4 लाख के पार पहुंच गई है।
जबकि बीते 24 घंटे में कोरोना के कारण 285 मरीजों की मौत हो चुकी है। बता दें कि कोरोना का नया वैरिएंट ओमीक्रॉन, डेल्टा वैरिएंट की तुलना में अधिक संक्रामक है और इसका देश में प्रभाव भी देखने को मिल रहा है।