Corona Update : बीते 24 घंटों में देश में सामने आए कोरोना के 3,377 नए केस, एक्टिव मरीजों की संख्या 17 हजार के पार…

देश में महामारी की शुरुआत के बाद से कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,25,30,622 हो गई है. वर्तमान में कोविड से रिकवरी रेट 98.74 फीसदी है.

बीते 24 घंटों में, भारत में कोरोना के कुल 3,377 नए मामले दर्ज किए गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटे में देशभर में कोरोना से कुल 60 मौतें हुई है. इसके साथ ही कोरोना से कुल मौतों की संख्या 5,23,753 हो गई. देश में सक्रिय मामले 17,801 हैं जो कुल मामलों का 0.04 प्रतिशत है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में कुल 2,496 लोगों का इजाफा हुआ है. इसके साथ ही अब तक कुल 4,25,30,622 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है. कोरोना से रिकवरी रेट में 98.74 फीसद का इजाफा हुआ है.

देश में महामारी की शुरुआत के बाद से कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,25,30,622 हो गई है. वर्तमान में कोविड से रिकवरी रेट 98.74 फीसदी है. टेस्टिंग के आंकड़ों की बात करें तो देशभर में कोरोना मामलों सम्बंधित टेस्टिंग का आंकड़ा लगभग 83.69 करोड़ है.

बीते 24 घंटों में कोरोना के कुल 4,73,635 नए सैम्पल जांच किये गए हैं. वहीं अगर देशभर में वैक्सीनेशन ड्राइव के आंकड़ों को देखें तो अब तक कोरोना वैक्सीन की कुल 1,88,65,46,894 करोड़ डोज लोगों को दिए जा चुके हैं. बीते 24 घंटों में कोरोना टीके की कुल 22,83,224 डोज दिए जा चुके है.

Related Articles

Back to top button