Corona Update: उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू कोरोना संक्रमित, खुद को किया आइसोलेट…

देश में लगातार कोरोना महामारी का कहर बढ़ता जा रहा है। वही, उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू भी कोरोना संक्रमित हो गए है। कोरोना पॉजटिव रिपोर्ट आने के बाद उन्होने खुद को आइसोलेट कर लिया है। बता दें, उपराष्ट्रपति इस समय हैदराबाद में हैं जहां उन्होंने एक हफ्ते तक सेल्फ आइसोलेशन में रहने का फैसला किया है।

उपराष्ट्रपति के कोरोना पॉजटिव होने की जानकारी Vice President of India के ट्विटर हैंडल से दी गई है। उन्होंने अपने संपर्क में आने वाले सभी लोगों को खुद को आइसोलेट करने और टेस्ट कराने की सलाह दी है।

दुनियाभर में छाया कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। बीते 24 घंटे में भारत में 3,33,533 नए मामले मामने आए है। देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट अब 17.78 फीसदी है। बड़ी बात यह है कि देश में आज कल से 4 हजार 171 कम मामले आए हैं, कल कोरोना वायरस के 3 लाख 37 हजार 704 मामले आए थे।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में एक्टिव मामलो की संख्या बढ़कर 21 लाख 87 हजार 205 हो गई है। वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 89 हजार 409 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, कल दो लाख 59 हजार 168 लोग ठीक हुए, जिसके बाद अभी तक 3 करोड़ 65 लाख 60 हजार 650 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

Related Articles

Back to top button