Corona का बढ़ रहा खतरा, NCP सुप्रीमो शरद पवार भी हुए कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर बताया हाल…

देश भर में कोरोना महामारी का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के चीफ शरद पवार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ट्वीट कर उन्होंने खुद के संक्रमित होने की जानकारी दी है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के चीफ शरद पवार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ट्वीट कर उन्होंने खुद के संक्रमित होने की जानकारी दी है। शरद पवार ने यह भी बताया कि उनकी तबीयत कैसी है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘मैं कोरोना संक्रमित हूं। लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है। जैसा डॉक्टर ने बताया, मैं वैसा इलाज ले रहा हूं। जो लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, वे अपना टेस्ट करवा लें और सभी जरूरी सावधानियां बरतें।’

भारत में लगातार 5वें दिन 3 लाख से ज्यादा कोरोना मरीज मिले हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3,06,064 नए केस सामने आए हैं। बीते 24 घंटे में देशभर में 439 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। तो वहीं वहीं 2,43,495 मरीज ठीक हुए हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव मरीज़ों की संख्या 22,49,335 पहुंच गई है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, देश में लगातार 5वें दिन कोरोना के 3 लाख से ज़्यादा केस सामने आए हैं। भारत में बीते 24 घंटे में 3,06,064 नए केस आए, बीते 24 घंटे में 3,06,064 नए कोरोना मरीज, देशभर में 24 घंटे में 2,43,495 मरीज ठीक हुए। बीते 24 घंटे में देशभर में 439 मरीजों की मौत, देश में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 22,49,335 हुई,देश में कोरोना से अब तक 3,68,04,145 ठीक हुए। देश में कोरोना से अब तक 4,89,848 मौत हुई। देश में अबतक 1,62,26,07,516 वैक्सीन डोज़ लगी।

Related Articles

Back to top button
Live TV