देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 12,516 नए मामले सामने आए और वही 501 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना मरीजों की संख्या 137416 हुई। देश में कोरोना का रिकवरी रेट 98.26% हुआ। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 13,155 लोग ठीक हुए, अब तक कुल 33,814,080 मरीज ठीक हो चुके हैं।
कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 1,37,416 है जो कि बीते कुछ दिनों मे सबसे कम है। वहीं डेली पोजिटिविटी रेट 1.07% है जो कि पिछले 39 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे है। साप्ताहिक पोजिटिविटी रेट 1.10% है जो कि पिछले 49 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे है। पिछले 24 घंटे में 53,81,889 वैक्सीनेशन हुआ। अब तक कुल 1,10,79,51,225 वैक्सीनेशन हो चुका है।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस को हराने के लिए देश भर में टीकाकरण अभियान चल रहा है। इस बीच, भारतीय वैक्सीन, भारत बायोटेक की कोवैक्सीन के तीसरे चरण के क्लिनिकल ट्रायल के आंकड़े प्रकाशित हुए हैं। खबरों के अनुसार, कोवैक्सीन वायरस के अधिक तेजी से संक्रमण फैलाने वाले डेल्टा वेरिएंट के खिलाफ 65.2 प्रतिशत प्रभावी है।