Covid 19: कोरोना के खिलाफ ढिलाई पड़ेगी भारी, गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे लोग

ट्रेन और बसों से देवभूमि पहुंच रहे श्रद्धालु सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पालन नहीं करते नजर आ रहे हैं तो वही श्रद्धालुओं का कहना है मास्क जरूर लगाना चाहिए क्योंकि कुछ टाइम पहले ही बहुत बुरी स्थिति से हम लोग गुजरे थे

रिपोर्ट- आशीष धीमान

केंद्र और राज्य सरकार की गाइडलाइन जारी होने के बाद भी देश विदेश से धर्मनगरी हरिद्वार पहुंच रहे श्रद्धालु मास्क और दो गज की दूरी का पालन नहीं करते दिखाई दे रहे हैं रोजाना लाखों की संख्या में श्रद्धालु विश्व प्रसिद्ध हरिद्वार की हर की पौड़ी पर स्नान करने पहुंचते हैं। 5 प्रतिशत श्रद्धालु तो मास्क का प्रयोग करते दिखाई दे रहे हैं लेकिन 95 प्रतिशत लोग सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पालन नहीं करते नजर आ रहे हैं।

ट्रेन और बसों से देवभूमि पहुंच रहे श्रद्धालु सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पालन नहीं करते नजर आ रहे हैं तो वही श्रद्धालुओं का कहना है मास्क जरूर लगाना चाहिए क्योंकि कुछ टाइम पहले ही बहुत बुरी स्थिति से हम लोग गुजरे थे वह दोबारा ना हो इसके लिए सभी लोगों को मास्क और दो गज की दूरी का पालन करना चाहिए वरना हालात और भी बिगड़ सकते हैं। मुरादाबाद से हरिद्वार पहुंची रूपा का कहना है लोगों को जागरूक होना चाहिए वरना एक बार फिर से 2 साल पहले वाली स्थिति देश में पैदा हो सकती है और ज्यादा भीड़भाड़ वाले इलाकों में ना जाए मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग जरूर करें अगर लोग ऐसा नहीं करते हैं तो एक बार फिर से हमें 2 साल पहले वाले हालातों का सामना करना पड़ सकता है।

हरिद्वार के सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार मिश्रा का कहना है लोगों को जागरूक किया जाएगा। जो यात्री रेलवे स्टेशन बस स्टैंड पर आ रहे हैं उनको भी जागरूक किया जाएगा और अगर लोग जागरूक होने के बाद भी कॉविड की गाइडलाइन का पालन नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button
Live TV