लखनऊ. देश में कोरोना के तीसरी लहर की रफ्तार बेकाबू होती जा रही है। कोरोना के मामलों में आज बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के डेढ़ लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। कोरोना के नए मामलों में आज कमी देखने को मिली है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,68,063 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 8 लाख के पार हो गई है। वहीं 277 मरीजों की मौत हुई है।
देश में कोरोना से बिगड़ते हालातों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शाम समीक्षा बैठक करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली कोरोना की समीक्षा बैठक करेंगे। PM मोदी मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे समीक्षा बैठक। पीएम मोदी की शाम 4 बजे कोरोना के हालात पर समीक्षा बैठक होगी। बता दें, देश में कोरोना की तीसरी लहर ने तेजी से रफ्तार पकड़ ली है।
8 लाख के पार एक्टिव मरीज
स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,68,063 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 821446 हुई। देश में बीते 24 घंटे में 69959 लोग रिकवर हुए। इसके अलावा 277 मरीजों की मौत भी हो गई।
कुल मामले: 3,58,75,790
सक्रिय मामले: 8,21,446
कुल रिकवरी: 3,45,70,131
कुल मौतें: 4,84,213
कुल वैक्सीनेशन: 1,52,89,70,294
ओमिक्रोन मरीजों की संख्या 4 हजार के पार
देश में ओमिक्रॉन के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं, 24 घंटे में देश में ओमिक्रॉन के 400 से ज्यादा केस सामने आए हैं। देश में ओमिक्रॉन मरीजों की संख्या 4000 से ज्यादा पहुंच गई है। महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन मरीजों की संख्या 1216 पहुंची, राजस्थान में ओमिक्रॉन मरीजों की संख्या 529 पहुंची, यूपी में ओमिक्रॉन मरीजों की संख्या 275 पहुंची।