नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच सुप्रीम कोर्ट में भी कोरोना का कहर सामने आया है। सुप्रीम कोर्ट के कई जज और सुप्रीम कोर्ट का स्टाफ भारी संख्या में कोरोना संक्रमण की चपेट में आया है। सुप्रीम कोर्ट में अब तक कुल 10 जज कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि इसमें से दो जज कोरोना से ठीक होकर वापस काम पर आ गए हैं। सुप्रीम कोर्ट के 30% कर्मचारी अब तक कोरोना संक्रमित हो चुके है।
सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री द्वारा कल जारी किए गए सर्कुलर के मुताबिक आज 7 जज आज मामलो की सुनवाई के लिए नहीं बैठेंगे। सुप्रीम कोर्ट को तीन बेंच आज मामले की सुनवाई के लिए नहीं बैठी है। जिनमे जस्टिस उदय उमेश ललित और एस रवींद्र भट्ट, जस्टिस चंद्रचूड़ जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस बीवी नागरथना,जस्टिस हेमंत गुप्ता और जस्टिस वी रामासुब्रमण्यम आज मामलो की सुनवाई नहीं करेंगे।
जानकारी के मुताबिक, जहां 9 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट के चार जज कोरोना पॉजिटिव हुए थे, वही एक हफ्ते बाद उनकी संख्या दोगुनी हो गई है। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट का लगभग 400 स्टाफ भी कोरोना संक्रमित बताया जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट में लगाता RTPCR टेस्ट किए जा रहे है। ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान GRAP के मुताबिक अगर लगातार दो दिनों तक संक्रमण की दर 5% से ज्यादा रहती है तो यह स्थिति रेड अलर्ट की होगी।