292 करोड़ की लागत से बने पुल में आई दरार, निष्पक्षता से जांच कराकर कार्रवाई करे सरकार

कौशाम्बी जिले के शहजादपुर गंगा नदी में 292 करोड़ की लागत से बने दुर्गा भाभी सेतु की सड़क धंसने और दरार आने और भ्रष्टाचार का मामला मीडिया में आते ही तूल पकड़ने लगा है

रिपोर्ट- मोअज़्ज़म खान

कौशाम्बी जिले के शहजादपुर गंगा नदी में 292 करोड़ की लागत से बने दुर्गा भाभी सेतु की सड़क धंसने और दरार आने और भ्रष्टाचार का मामला मीडिया में आते ही तूल पकड़ने लगा है। मीडिया में खबरें चलने के बाद शनिवार को कौशांबी जिले की सिराथू विधानसभा से सपा एमएलए पल्लवी पटेल अपने समर्थकों के साथ दुर्गा भाभी सेतु को देखने पहुंच गईं। डॉ पल्लवी पटेल ने ट्वीट करते हुवे लिखा की सिराथू नहीं सहेगा भ्रष्टाचार।

वही मीडिया के द्वारा सवाल पूछे जाने पर सपा एमएलए पल्लवी पटेल ने कहा कि क्रांतिकारी दुर्गा भाभी का नाम पिछले डेढ़ सौ सालों से उनकी निडरता और व्यक्तित्व के कारण जिंदा है और उनके नाम पर जो भी धरोहर बनाई जाए वह कम से कम 300 सालों तक तो वैसी ही बनी रहे, लेकिन यह पुल तो महज 6 से 7 महीने में ही हिलने लग गया, मेरा सरकार से निवेदन है यदि ऐसे में आप पुल को मेंटेन नहीं रख सकते तो दुर्गा भाभी जैसी निडर क्रांतिकारी महिला का नाम इस पुल से हटा ले।

उन्होंने यह भी कहा कि पुल को यदि छेनी हथौड़ी से तोड़ा गया या बम से उड़ाया गया है तो यह आतंकवादी गतिविधियां हो सकती हैं केस दर्ज करके कड़ी कार्रवाई करें। कौशांबी में जो भी भ्रष्टाचार है पैसे की लूट घसोट है उसकी जड़ें बहुत नीचे तक दफन है ,उनको उखाड़ फेंकना है और मेरा निवेदन है कि ऐसे में मुख्यमंत्री जी को स्वंय आगे आना चाहिए और इस प्रकरण की निष्पक्षता से जांच कराकर चाहे कोई भी इसमें दोषि हो उस के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

Related Articles

Back to top button