
गुरुवार को बांदा से एक सनसनीखेज खबर सामने आई. जहां पत्नी का शराब की लत से परेशान पति ने एक बेहद खौफनाक कदम उठाया. मामला बांदा जनपद के फतेहगंज थाना अंतर्गत बघोलन का है. बीते 20 मार्च की शाम पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी.
इसके बाद पुलिस से बचने के लिए उसने एक मनगढ़ंत कहानी बनाई. पति ने आकाशीय बिजली गिरने से पत्नी की मौत की झूठी कहानी गढ़ी और प्रचारित किया. पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमॉर्टम कराया तब यह बात पता चली कि उसकी मौत आकाशीय बिजली से नहीं बल्कि दम घुटने से हुई है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस को यह बात पता चली तो उन्होंने मृतका ब्रजरानी के आरोपी पति प्यारेलाल से कड़ाई से पूछताछ की. जिसके बाद प्यारेलाल ने अपनी पत्नी ब्रजरानी की गला दबाकर हत्या करने की बात कबूली. उसने पुलिस को बताया कि मृतका ब्रजरानी को शराब की भारी लत थी. पत्नी की इस लत से प्यारेलाल परेशान रहता था.
कई बार समझाने के बाद भी पत्नी ने जब शराब की लत को नहीं छोड़ा तो प्यारेलाल ने खौफनाक कदम उठाया. उसने पत्नी ब्रजरानी की हत्या करने की साजिश रची और बीते 20 मार्च की शाम उसने अपनी ही पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. बहरहाल, मृतका ब्रजरानी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी पति प्यारेलाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.