Kumar Vishwas : मशहूर कवि डॉक्टर कुमार विश्वास की वीआईपी सुरक्षा में सीआरपीएफ (CRPF) के कमांडो को रोड रेज मामले में जांच से पहले ही ड्यूटी से हटा दिया गया है. जिसकी जानकारी सूत्रों के हवाले शुक्रवार को मिली है. कुमार विश्वास की सुरक्षा में तैनात कर्मियों पर एक डॉक्टर ने आरोप लगाया है. जिसमें सूत्रों के अनुसार जानकारी मिली है कि सुरक्षा जारी रखने के लिए सीआरपीएफ कमांडो के दूसरे बैच नें अपने सहयोगियों की जगह ले लिया है.
बता दें कि डॉक्टर कुमार विश्वास बुधवार को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से अलीगढ़ के लिए यात्रा कर रहे थे. उस दौरान रोड रेज की घटना सामने आई थी. दरअसल कुमार विश्वास पहले इसे हमला बताया था. ऐसे में डॉक्टर कुमार विश्वास की वीआईपी सुरक्षा में सीआरपीएफ के कमांडो को ड्यूटी से हटाने का मामला सामने आया है. जहां कुमार विश्वास के रोड रेज मामले में जांच होने तक सीआरपीएफ जवानों को ड्यूटी से हटा दिया गया.
कुमार विश्वास के वीआईपी सुरक्षा मामले में सीआरपीएफ महानिदेशक एस एल थाओसेन (S L Thosen) के द्वारा घटना की समीक्षा के बाद कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है. उसके बाद सूत्रों के अनुसार कुमार विश्वास ने सुरक्षाकर्मियों की ओर से पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसमें आरोप लगाए गए है कि उनकी कार पर एक शख्स ने टक्कर मार दी थी. और उसने कुमार विश्वास के काफिले में चल रहे पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों पर हमला भी किया.