ग्वालियर में सीएसपी के ड्राइवर को संदिग्ध हालात में लगी गोली, अस्पताल में भर्ती इलाज जारी

ग्वालियर : ग्वालियर में एक सीएसपी के ड्राइवर को संदिग्ध हालात में गोली लगने का मामला सामने आया है. गोली पिस्टल से निकलकर ड्राइवर ठोढ़ी में घुसी और माथे से निकलकर सरकारी गाड़ी की छत को चीरते हुए बाहर निकल गई. इसके चलते गंभीर रूप से घायल ड्राइवर को जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ड्राइवर होमगार्ड सैनिक बताया जा रहा है. गोली कैसे चली स्पष्ट नहीं हो सका है, पुलिस कारणों की तलाश में जुट गई है.

सिरोल थाना क्षेत्र में स्थित टाउनशिप (डी बी सिटी) में सीएसपी महाराजपुरा रवि भदोरिया रहते हैं. रविवार रात तकरीबन सवा नौ बजे सीएसपी की सरकारी गाड़ी के ड्राइवर ने उनके घर की डोर बेल बजाकर नौकर को बताया कि पिस्टल से गोली चल गई है. इस दौरान ड्राइवर केंद्र सिंह लहूलुहान था. मुरार निवासी केंद्र सिंह किरार होमगार्ड सैनिक बताया जा रहा है. इसी के बाद आनन फानन में सीएसपी व अन्य लोगों ने केंद्र सिंह को गंभीर हालत में जयारोग्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है.

बताया गया है कि पिस्टल से निकली गोली केंद्र सिंह की ठोढ़ी में घुसी और माथे से निकलकर सरकारी गाड़ी की छत को चीरते हुए बाहर निकल गई। घटना की सूचना मिलते ही केंद्र सिंह के परिजन तथा एसपी ग्वालियर राजेश सिंह चंदेल अस्पताल पहुंच गए। एसपी ने केंद्र सिंह के परिजन से बात की है.

एसपी का कहना है कि परिजन से मिली जानकारी के अनुसार केंद्र सिंह कुछ दिनों से परेशान चल रहा था, लेकिन ऐसी कोई दिक्कत नहीं थी, जिसके चलते उसे कोई आत्मघाती कदम उठाना पड़ता। घटना की पुख्ता वजह जानने के लिए एफएसएल और फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलवा लिया गया है, जो जांच पड़ताल में जुट गईं हैं। अभी घायल केंद्र सिंह बोलने की स्थिति में नहीं है. फिलहाल ड्राइवर केंद्र सिंह की हालत गंभीर बताई जा रही है और डॉक्टर्स उसका उपचार कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button
Live TV