
घोसी का घमासान : घोसी उपचुनाव को लेकर जारी घमासन आज शाम 5 बजे थम जाएगा. इस हाईवोल्टेज उपचुनाव में मुख्य मुकाबला सपा-भाजपा के बीच है. सपा ने जहां यहां से सुधाकर सिंह को मैदान में उतारा है, तो भाजपा ने दारा सिंह चौहान को अपना चुनाव चिन्ह थमाया है. वैसे तो घोसी उप चुनाव में 10 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. लेकिन, सबसे ज्यादा चर्चा बीजेपी और सपा प्रत्याशियों की हो रही है.
मऊ
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) September 3, 2023
➡️सुभाषपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का बयान
➡️कार्यकर्ताओं को समझाएंगे किसी की टोपी ना पहने-राजभर
➡️संजय निषाद जी हमारे बड़े भाई हैं- राजभर
➡️हम लोग गठबंधन से चुनाव लड़ रहे हैं-राजभर
➡️हमारे कार्यकर्ता किसी का झंडा डंडा नहीं पकड़ते-राजभर
➡️हमारे प्रत्याशी दारा… pic.twitter.com/etWCrc2ULs
सपा का साथ छोड़कर बीजेपी के साथ गए सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर की चर्चा सबसे ज्यादा है. वह घोसी में घूम घूमकर बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह के लिए वोट मांग रहे है. भारत समाचार से बात करते हुए उन्होंने कहा की हम अपने कार्यकर्ताओं को समझाएंगे की किसी और को टोपी ना पहना है,हमारे प्रशिक्षित कार्यकर्ता है लेकिन मुझे उम्मीद नहीं है किसी दूसरे के कार्यकर्ताओं को उन्होंने टोपी पहनाई होगी.
इसके साथ ही उन्होंने योगी सरकार में मंत्री संजय निषाद के बयान पर जवाब दिया है,सुभासपा प्रमुख में कहा की संजय निषाद जी हमारे बड़े भाई हैं हम लोग गठबंधन से चुनाव लड़ रहे हैं. किसी के नेता किसी के कार्यकर्ता हो उससे फर्क नहीं पड़ता है.इसके साथ ही उन्होंने बड़ा दवा किया है की शिवपाल यादव इस तरफ आएंगे इसका संकेत मुख्यमंत्री ने सदन में दिया है.
हमारे कार्यकर्ता बड़े मझे हुए कार्यकर्ता वह किसी का झंडा डंडा नहीं पकड़ते नहीं है. घोसी उपचुनाव में हमारे प्रत्याशी दारा सिंह चौहान की जीत पक्की है. घोसी की जनता एक विधायक बना कर भेजेगी लखनऊ से दो मंत्री बनकर आएंगे.
सभी दल अपनी अपनी जीत के दावे कर रहे है. अब ये देखना दिलचस्प होगा की घोसी की जनता किसके सर जीत का सेहरा सजाती है. चुनाव आयोग ने घोसी सीट पर 5 सिंतबर को वोटिंग करवाने का ऐलान किया था. जिसके चलते आज 3 सिंतंबर शाम 5 बजे प्रचार थम जाएगा. वहीं सीट पर हुई वोटिंग की गणना 8 सिंतंबर को होनी है.