13 साल पहले संचालित राजकीय हाई स्कूल में अभी तक व्याप्त था अंधेरा, स्टाफ ने तनख्वाह से डेढ़ लाख चंदा कर विद्युत व्यवस्था कराया दुरुस्त

यूपी के बांदा में 13 साल पहले निर्मित और संचालित राजकीय हाई स्कूल में व्याप्त अंधेरे और परेशानियों को सरकार की लचर रवैया से निराश शिक्षकों ने खुद निपटने में सफलता पाई है

यूपी के बांदा में 13 साल पहले निर्मित और संचालित राजकीय हाई स्कूल में व्याप्त अंधेरे और परेशानियों को सरकार की लचर रवैया से निराश शिक्षकों ने खुद निपटने में सफलता पाई है जहां शिक्षकों ने छात्रों की पढ़ाई और उनकी परेशानी देखते हुए खुद आपस में चंदा करके न सिर्फ विद्युत कनेक्शन करवाया बल्कि डेढ़ लाख रुपए की बड़ी रकम जमा करके स्कूल के बाहर ट्रांसफार्मर भी लगवाया है पिछले 13 साल से अंधेरे और उमस गर्मी से जूझ रहे इस राजकीय हाई स्कूल में अब नसरत रोशनी आई है बल्कि छात्रों को भी इस उमस और गर्मी से निजात मिल गई है।

बांदा के बबेरू तहसील के पखरौली गांव में स्थित राजकीय हाई स्कूल जहां पिछले 13 साल से विद्युत कनेक्शन ही नहीं था। 2010 में निर्मित और संचालित इस विद्यालय के स्टाफ ने उच्च अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक स्कूल में विद्युत कनेक्शन ना होने से होने वाली परेशानियों को पहुंचाया उनसे फरियाद की लेकिन ना तो शासन प्रशासन और ना ही जनप्रतिनिधियों ने इस स्कूल में विद्युत कनेक्शन की व्यवस्था कराने की जहमत उठाई।

इन सभी से मायूस स्कूल स्टाफ ने ही इस समस्या को हल करने की ठानी और प्रिंसिपल डॉ रवि करण सिंह और स्कूल की 4 अध्यापकों ने खुद अपने पास से चंदा कर डेढ़ लाख रुपए विद्युत विभाग में जमा करते हुए ट्रांसफार्मर लगवाया और विद्युत कनेक्शन करवाने में सफलता पाई। विद्युत कनेक्शन होने पर स्कूल में जश्न का माहौल है, स्कूल के छात्र बेहद खुश हैं और अपने गुरुजनों के इस आर्थिक योगदान को नमन कर रहे हैं।

स्कूल के प्रिंसिपल डॉ रवि करण सिंह का कहना है कि वह 2013 में इस विद्यालय में नियुक्त हुए थे और तब से लगातार जनप्रतिनिधियों और शासन प्रशासन को विद्यालय में विद्युत कनेक्शन के लिए प्रार्थना कर रहे थे लेकिन इस समस्या का हल किसी ने नहीं कराया तब उन्होंने अपने स्टाफ से बात की और सभी स्टाफ ने अपनी तनख्वाह से चंदा करके डेढ़ लाख रुपए विद्युत विभाग में जमा किए और आखिरकार विद्यालय को विद्युत कनेक्शन मिला है जिससे छात्रों को तमाम तरह की परेशानियों से निजात मिल गई।

Related Articles

Back to top button
Live TV