
गाजियाबाद- शनिवार दोपहर से लापता 6 वर्षीय मासूम बच्ची का शव झाड़ियों में शव मिला है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. लोगों का कहना है कि मासूम बच्ची की हत्याकर शव को झांड़ियों में फेंका गया है. गाजियाबाद कमिश्नरेट बनने के बाद हत्या,अपहरण और दुष्कर्म के केस बढ़ते जा रहे हैं.
गाजियाबाद
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) March 12, 2023
➡️गाजियाबाद में मासूम बच्ची की हत्या से सनसनी
➡️6 वर्षीय लापता बच्ची का शव झाड़ियों में मिला
➡️गाजियाबाद पुलिस की नाकामी से अपराध बढ़े
➡️जब से गाजियाबाद कमिश्नरेट बना अपराध बढ़ा
➡️अपराधियों पर गाजियाबाद पुलिस का नियंत्रण ढीला
➡️कमिश्नरेट बनने के बाद हत्या,अपहरण और… https://t.co/uwpmRpCFTY pic.twitter.com/K4gsGBNUdB
बता दें, मासूम बच्ची का शव टीला मोड़ थाना क्षेत्र की झाड़ियों में मिला है. लोगों का आरोप है कि गाजियाबाद पुलिस की नाकामी से अपराध बढ़ रहे हैं. गाजियाबाद CP अजय कुमार मिश्रा के पास फील्ड का अनुभव नहीं है.
इसका सीधा असर गाजियाबाद की कानून व्यवस्था पर दिख रहा है. इसी की वजह से अपराधियों में कानून का भय नहीं दिख रहा.