दुनिया भर में कोरोना महामारी का कहर थमने का नाम नही ले रहा है। वही, भारत में कल की तुलना में आज नए मामले कम हुए हैं। बता दें, देश में पिछले 24 घंटे में 2,51,209 नए कोरोना केस सामने आए हैं और 627 लोगों की मौत हो गई। देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट अब घटकर 15.88 फीसदी हो गया है। देश में आज कल से 12 फीसदी मामले कम आए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 2105611 हो गई है। देश में 24 घंटे में कोरोना से 627 मौतें हुई है। देश में रिकवरी रेट 93.60%,दैनिक संक्रमण दर 15.88% हो गई है। कोरोना महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 92 हजार 327 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, कल तीन लाख 47 हजार 443 लोग ठीक हुए, जिसके बाद अभी तक 3 करोड़ 80 लाख 24 हजार 771 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।