
देश में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सियासी कवायद तेज हो गई है। राष्ट्रपति पद के प्रत्याशियों के नाम पर सभी की नजर है। वही, विपक्ष ने अपने राष्ट्रपति उम्मीदवार का नाम घोषित कर दिया है। बता दें, विपक्ष ने यशवंत सिन्हा का नाम राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए घोषित किया है। यशवंत सिन्हा आज दिल्ली में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के चुनाव के लिए विपक्ष की बैठक में भाग लिया।
बता दें आज यशवंत सिन्हा ने ट्वीट कर सभी का शुक्रियादा किया। उन्होने ट्वीट कर लिखा, कि टीएमसी में उन्होंने मुझे जो सम्मान और प्रतिष्ठा दी, उसके लिए मैं ममता बनर्जी का आभारी हूं। अब एक समय आ गया है, जब एक बड़े राष्ट्रीय उद्देश्य के लिए मुझे पार्टी से हटकर विपक्षी एकता के लिए काम करना चाहिए। मुझे यकीन है कि पार्टी मेरे इस कदम को स्वीकार करेगी।
बता दें कि 18 जुलाई को राष्ट्रपति का चुनाव होना है। बीजेपी ने 14 सदस्यीय प्रबंधन दल गठित किया है। संसदीय बोर्ड की बैठक शाम 6.45 बजे से शुरू होगी। BJP संसदीय बोर्ड की बैठक बीजेपी मुख्यालय में हो सकती है। राष्ट्रपति चुनाव को लेकर 14 सदस्यीय प्रबंधन दल गठित किया है। जेपी नड्डा और राजनाथ सिंह ने विपक्षी नेताओं से बात की। राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए आम सहमति के लिए बात की है।