दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज केन्द्र सरकार पर जमकर हमला बोला। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सैनिकों की पेंशन, मनरेगा, अग्नीवीर भर्ती, टैक्स, मुफ्त योजनओं सहित कई मुद्दों पर केन्द्र सरकार को घेरने का प्रयास किया।
दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल से कहा कि सैनिकों की पेंशन का सरकार पैसा नहीं दे रही, कहां गया केंद्र सरकार का सारा पैसा। केजरीवाल ने कहा कि मनरेगा के लिए केंद्र सरकार के पास पैसा नहीं, अग्निपथ योजना को पेंशन के बदले लाया गया, किसानों,मजदूरों के लिए भी केंद्र के पास पैसा नहीं है।
केजरीवाल ने कहा कि केन्द्र सरकार मुफ्त योजनाओं को बंद करने की कोशिश क्यो कर रही है। साथ ही उन्होने कहा कि राज्यों को जो पैसा मिलता था उसमें भी कमी कर दी है। गरीब आदमी के खाने पर भी टैक्स लगाते हुए आजादी के बाद पहली बार गेहूं,चावल पर भी टैक्स लगा दिया है, पेट्रोल-डीजल पर लगने वाला टैक्स कहां गया। केजरीवाल ने कहा कि ऐसा हुआ तो देश में गरीब मर जाएगा।