महंगाई का विरोध करते हुए कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने शुक्रवार को ‘काले कपड़े’ पहने। राहुल गांधी, सोनिया गांधी और कांग्रेस के अन्य नेता जहां काले कपड़े पहनकर संसद पहुंचे, वहीं प्रियंका गांधी वाड्रा काले सलवार सूट में पार्टी मुख्यालय पहुंचीं.
इस दौरान प्रियंका गांधी बैरिकेड पर चढ़ गईं। उन्होंने कहा की देश में लोकतंत्र की हत्या हो रही है। जिसके बाद वो कांग्रेस दफ्तर के बाहर सड़क पर बैठीं, और पुलिस लगातार उन्हें हिरासत में लेने का प्रयास कर रही है।