Dengue: मरीजों में हो रहा उछाल, घनी आबादी वाले क्षेत्रों में गंदगी का अंबार

उत्तर प्रदेश में लगातार डेंगू के मरीजों में इजाफा देखने को मिल रहा है। लखनऊ में घनी आबादी वाले इलाको में लगातार डेंगू के मरीज़ सामने आरहे हैं।

डेस्क: उत्तर प्रदेश में लगातार डेंगू के मरीजों में इजाफा देखने को मिल रहा है। लखनऊ में घनी आबादी वाले इलाको में लगातार डेंगू के मरीज़ सामने आरहे हैं। डेंगू के बढ़ते प्रकोप के बाद भी घनी आबादी वाले क्षेत्रों में नाली नालो में गंदगी का अंबार है। नगर निगम की एंटी लार्वा केमिकल चिड़काव् की टीम घनी बस्तियों में नदारद है।

लखनऊ के अलीगंज सहित कई इलाको की घनी बस्तियो में गंदगी का अंबार है। नगर निगम के अधिकारी और ज़िला प्रशासन लगातार दावा कर रहा है की सभी जगह एंटी लार्वा केमिकल का छिड़काव हो रहा है। लेकिन जब भारत समाचार की टीम ने रियलिटी चेक किया तो ज़मीनी हकीकत कुछ और थी

भारत समाचार की टीम अलीगंज की घनी बस्ती सेक्टर G पहुंची जहां गलियों मे गंदगी का अंबार दिखा, नालिया खुली थी, घरो के बाहर पानी जमा था। स्थानीय लोगो से जब बात की गई तो उनका कहना था एंटी लार्वा केमिकल का छिड़काव नही होता, कई बार गंदगी को लेकर शिकायत भी नगर निगम में की गई लेकिन कोई सुनवाई नही हुई। हालांकि कुछ इलाको में सफाई टीम के आने की बात भी कही गई।

Related Articles

Back to top button