प्रदेश में योगी सरकार प्रशासन में मिली बसी खामियों को दूर करने के लिए निरंतर प्रयासरत क्यों ना रही हों लेकिन अधिकारियों की लापरवाही सरकार की लोक कल्याणकारी नीतियों पर पलीता लगाती नजर आ रही हैं. ताजा मामला स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों की चिकित्सा कक्ष में उपस्थिति को लेकर सामने आया है.
दरअसल, देवरिया जिले के नवनिर्मित महर्षि देवराहा बाबा मेडिकल कॉलेज में भारत समाचार ने रियल्टी चेक किया. सुबह 9 बजे अलग-अलग वार्डों के सामने मरीज घंटों फर्श पर लेट कर चिकित्सकों का इन्तजार कर रहे थे लेकिन अब तक ना CMS दिखे और ना ही कोई चिकित्सक अपने चिकित्सा कक्ष में मौजूद था.
वार्डों में भी मौके पर कोई चिकित्साकर्मी नहीं मिला. CMS तक अपने दफ्तर से नादारद थे. बीते कुछ महीनों पहले चिकित्सकों की इसी तरह की लापरवाही देवरिया के जिला अस्पताल में देखने को मिली थी, लेकिन मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों की ऐसी लापरवाही वाकई में हैरान करने वाली है.