KGMU में जल्द शुरू होगी फेफड़ा प्रत्यारोपण की सुविधा… सैप्सिस जागरूकता दिवस कार्यशाला में बोले डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

डिप्टी सीएम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मेडिकल साइंस में तेजी से बदलाव हो रहे हैं। इसमें देश और प्रदेश की भूमिका अहम हैं।

सैप्सिस जागरुकता दिवस के मौके पर किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में एक कार्यशाला आयोजित हुई। जिसका शुभारंभ सूबे के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जल्द ही KGMU में फेफड़ा प्रत्यारोपण की सुविधा मिलने मिलेगा। इसके लिए केंद्र सरकार से बात हो रही है। जल्द ही इस बातचीत पर केंद्र की मोहर लग सकती है।

जल्द शुरू होगी प्रत्यारोपण की सुविधा

आपको बता दें सैप्सिस जागरूकता दिवस कार्यक्रम को KGMU के पल्मोनरी एंड क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग की तरफ से आयोजित किया गया था। जिसको डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अभी यूपी में फेफड़ा प्रत्यारोपण नहीं हो रहा है। कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान फेफड़ा प्रत्यारोपण के लिए कई मरीजों को दक्षिण भारत भेजा गया था। लेकिन यह सुविधा बहुत जल्द KGMU में शुरू हो जाएगी। इसके लिए केंद्र सरकार से बातचीत की गई है।

हर जिले में खुल रहे मेडिकल कॉलेज- डिप्टी सीएम

डिप्टी सीएम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मेडिकल साइंस में तेजी से बदलाव हो रहे हैं। इसमें देश और प्रदेश की भूमिका अहम हैं। ऐसे में यूपी के प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं। जिससे रोगियों को घर के आसपास बेहतर इलाज मिलेगा। इसके अलावा MBBS की पढ़ाई होगी। जिसके कारण डॉक्टरों की कमी भी नहीं होगी। डिप्टी सीएम ने यह भी कहा कि हाल ही में कई मेडिकल कॉलेजों में MBBS की पढ़ाई की मान्यता मिली है। साथ ही मेडिकल कॉलेज में बेहतरीन पढ़ाई भी हो रही है।

इनकी रही मौजूदगी

इस कार्यक्रम में कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद, गेस्ट्रोमेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ. सुमित रूंगटा, पल्मोनरी एंड क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ. वेद प्रकाश, नेफ्रोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. विश्वजीत सिंह,डॉ. सूर्यकांत, पीजीआई नेफ्रोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. नारायण प्रसाद, डॉ. राजेंद्र प्रसाद समेत अन्य डॉक्टरों की मौजूदगी रही।

Related Articles

Back to top button