डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का सपा पर हमला, कहा- पहले सपा की सरकार गुंडे चलाते थे, अब यूपी में कानून व्यवस्था दुरुस्त

यूपी बजट पेश होने के बाद सियासी दल एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं. अब डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सपा पर बड़ा हमला बोला है. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था पूरी तरह से दुरुस्त है. उन्होंने कहा पहले सपा की सरकार गुंडे चलाते थे. लेकिन भाजपा की सरकार में किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं है.

लखनऊ- यूपी बजट पेश होने के बाद सियासी दल एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं. अब डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सपा पर बड़ा हमला बोला है. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था पूरी तरह से दुरुस्त है. उन्होंने कहा पहले सपा की सरकार गुंडे चलाते थे. लेकिन भाजपा की सरकार में किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं है. उत्तर प्रदेश में अब पूरी तरह से सुशासन है. डिप्टी सीएम ने कहा हम किसी को भी कानून व्यवस्था हाथ में लेने नहीं देंगे.

अखिलेश का पहनावा उनका निजी मामला- ब्रजेश पाठक

बजट पेश होने के दौरान पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने काली शेरवानी पहनी थी, जो कि पूरे दिन सुर्खियों में रही. पत्रकारों द्वारा अखिलेश की शेरवानी पर किए गए प्रश्न पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि अखिलेश क्या पहनते हैं, यह उनका निजी मामला है. गौरतलब हो कि, अखिलेश यादव की काली शेरवानी को लेकर मंत्री नंद गोपाल नंदी ने निशाना साधा था. मंत्री नंदी ने सपा प्रमुख की काली शेरवानी पर निशाना साधते हुए कहा था कि ‘अखिलेश यादव जी के लिए काला रंग फेवरेट होना स्वाभाविक है, लेकिन उन्हें नहीं मालूम कि उत्तर प्रदेश की जनता के मन में विकास के सूर्योदय का भगवा रंग बसता है.

Related Articles

Back to top button