
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को कश्मीर फाइल्स फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री और उनकी टीम को बधाई दी”, और कहा कि आजाद भारत में कश्मीरी पंडितों ने कितना दर्द सहा है, यह समझने के लिए लोगों को फिल्म देखनी चाहिए।

केशव प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया पर लिखा, “The Kashmir Files” सिर्फ एक फिल्म नहीं कश्मीरी पंडितों के दर्द को बयां करने वाला मजबूत दस्तावेज है. कश्मीरी पंडितों के दर्द को मैं दृश्यों के माध्यम से महसूस कर बहुत व्यथित हूं. ”वोटबैंक” की राजनीति नें कितना नुकसान किया है देश का. आज़ाद हिंदुस्तान में कितना दर्द सहा है कश्मीरी पंडितों नें, ये समझने के लिए आपको ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए. निर्देशक श्री विवेक अग्निहोत्री जी और पूरी टीम को शुभकामनाएं ”।
आपको बता दे कि विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी द कश्मीर फाइल” फिल्म प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी पंसद आई थी। और उन्होंने फिल्म के प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल से मुलाकात की और उन्हें बधाई भी दी थी। बता दे कि यह फिल्म कश्मीर से विस्थापित कश्मीरी पंडितों पर बनी है।