लापरवाही पर डिप्टी सीएम सख्त, चिकित्सकों के नियमित रूप से अस्पताल न आने पर कार्रवाई

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अयोध्या व मुरादाबाद से जुड़े मामलों को लेकर निर्देश जारी किए हैं। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अयोध्या व मुरादाबाद से जुड़े मामलों को लेकर निर्देश जारी किए हैं। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। अयोध्या के जिला अस्पताल में अव्यवस्था एवं चिकित्सकों की अनुपस्थिति के मामले को संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश जारी किए हैं।

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि जिला अस्पताल, अयोध्या में अव्यवस्थाओं एवं चिकित्सकों के नियमित रूप से अस्पताल न आने संबंधी मामले की जानकारी प्राप्त हुई है। इस संबंध में जिला अस्पताल के सीएमएस को मामले की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।

वहीं, जनपद मुरादाबाद के सील किये गए लाइफ लाइन अस्पताल द्वारा सील खोलकर मरीजों का उपचार करने का मामला प्रकाश में आया है। अस्पताल में गर्भवती महिला की मृत्यु संबंधी प्रकरण में रिपोर्ट प्रेषित किये जाने के आदेश दिये गए हैं। डिप्टी सीएम का कहना है कि जांच रिर्पोट आने के बाद दोषी चिकित्साधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।

Related Articles

Back to top button