बस्ती: कांवड़ यात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी की तैयारी, आज रात 8 बजे से 26 जुलाई तक बन्द रहेगा NH-28

आज रात 8 बजे से गोरखपुर-लखनऊ-बस्ती जिला होते हुए एनएच 28 हाइवे से गुजरने वाले वाहन का रूट डायवर्ट रहेगा। कांवड़ यात्रा को देखते हुए 26 और 27 जुलाई को स्कूल बंद रहेंगे।

कांवड़ यात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। 26 जुलाई को भादेश्वरनाथ मंदिर में जल चढ़ना है। जिसको देखते हुए आज रात 8 बजे से गोरखपुर-लखनऊ-बस्ती जिला होते हुए एनएच 28 हाइवे से गुजरने वाले वाहन का रूट डायवर्ट रहेगा। कांवड़ यात्रा को देखते हुए 26 और 27 जुलाई को स्कूल बंद रहेंगे।

26 जुलाई को भादेश्वरनाथ मंदिर में जल चढ़ाने को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। एनएच 28 हाइवे से गुजरने वाले वाहन बन्द रहेंगे, जबकी दूसरी लेन में आवश्कतानुसार छोटे वाहन एंबुलेंस आदि जा सकेंगी। यह व्यवस्था 26 जुलाई को कांवड़ यात्रा सम्पन्न होने तक जारी रहेगी।

सावन के पवित्र माह में बड़ी संख्या में श्रद्धालु सरयू नदी से जल लेने अयोध्या पहुंचते हैं। अयोध्या से जल लेकर बाबा भदेश्वरनाथ में जल चढ़ाने के लिए श्रद्धालु बड़ी संख्या में बस्ती पहुँचते हैं। एक अनुमान के मुताबिक 24 से 26 जुलाई के बीच करीब पांच लाख से अधिक श्रद्धालु अयोध्या से जल लेकर फोरलेन के रास्ते बस्ती पहुंचेंगे। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रसाशन अलर्ट है।

Related Articles

Back to top button
Live TV