क्या आपको दुनिया की सबसे गहरी नदी के बारे में पता है अगर नहीं तो इसे पढ़िए ?

दक्षिण अफ्रीका में बहने वाली प्रमुख नदियों में से एक है. जो कि वहां की प्रमुख नदियों में एक है. बता दें कि इस नदी को जायर नदी के रुप में भी जाना जाता है.

डिजिटल डेस्क- हमारे यहां पृथ्वी पर नदियां,पहाड़, झील,झरने सब हैं कुछ जंगल बहुत घने हैं जिन्होंने रिकॉर्ड बनाया है.कुछ नदियां हैं जो लंबी हैं. और कुछ गहरी भी हैं.इन्हीं में से एक ऐसी नदी है जो दुनिया की सबसे गहरी नदी कहलाती है.

नदी का नाम है कांगो नदी
कांगो नदी दक्षिण अफ्रीका में बहने वाली प्रमुख नदियों में से एक है. जो कि वहां की प्रमुख नदियों में एक है. बता दें कि इस नदी को जायर नदी के रुप में भी जाना जाता है. जो कि अफ्रीका की दूसरी सबसे लंबी नदी है.

इसी के साथ पानी डिस्चार्ज को लेकर दुनिया की ये तीसरी नदी है. खास बात आपको ये भी बता दें कि इस नदी के नाम पर एक देश का भी नाम है. जो है रिपब्लिक ऑफ द कांगो.

कांगो नदी की गहराई की बात करें तो 720 फीट तक है. इसी के साथ ये नदी 4700 किलोमीटर लंबी यात्रा को पूरा करती है.दुनिया की सबसे लंबी नदियों की लिस्ट में ये 9वें नंबर पर आती है.नदी की गहराई इतनी ज्यादा है कि सिर्फ चुनिंदा गोताखोर ही तैरते है.

कांगो नदी की शुरुआत ऊंची- ऊंची पहाड़ियों के बीच से झील को माना जाता है. ये लुआलाबा नदी में जाकर गिरती है. इसके अलावा चंबेशी नदी को भी इसका स्त्रोत किया जाता है.

इस नदी की खास बात ये भी है कि ये नदी हाईड्रोइलेक्ट्रिक पावर का प्रमुख स्त्रोत भी है. इनसे हजारों मेगावॉट की बिजली बनाई जाती है.इसके जरिए नदी के मध्य अफ्रीका का व्यापार भी होता है.इसी नदी के जरिए कॉफी,चीनी,तांबा,रुई का सप्लाई भी किया जाता है.

Related Articles

Back to top button