
नोएडा : नोएडा स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले एक महीने के अंदर नोएडा में 9 हजार डॉग बाइट के केस दर्ज हुए. मुख्य चिकित्सा अधिकारी गौतमबुद्ध नगर ने बताया कि अगस्त में नोएडा से अलग-अलग जानवरों द्वारा काटे जाने के लगभग 9671 मामले सामने आए हैं. जिसमें लगभग 9 हजार केस सिर्फ डॉग बाइट के हैं.
आपको बता दे की ज़िले में पिछले एक महीने मे 9 हज़ार से ज्यादा लोगो पर कुत्तों ने हमले किए है.सरकारी अस्पताल में रोजाना 150 से ज्यादा लोग एंटी रेबीज इंजेक्शन लगवा रहे। नोएडा मे कुत्तों के हमले लगातार बढ़ रहे है लेकिन नगर निगम प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.
वहीं आवारा तो आवारा पालतू कुत्ते भी अपने मालिकों को निशाना बना रहे है.डॉग पॉलिसी लागू होने के बाद भी कुत्तों के हमले में कोई कमी नहीं आई है.आपको बता दे की पिछले 1 महीने में 9000 से ज्यादा लोगों को कुत्ते ने काटा है. कुत्तों के हमलो से घायल लोग लगातार सरकारी अस्पताल और डिस्पेंसरी में पहुंच रहे हैं और रैबीज का इंजेक्शन लगवा रहे है.