यूपी के मैनपुरी से भयावर मामला सामने आया है। यहां दो युवकों को तालिबानी सजा दी गई है । दरअसल, कुसमरा क्षेत्र में बकरा चोरी करने के आरोप में दबंगों ने दो युवकों को बंधक बनाकर तालिबानी सजा दी है। उनके साथ बेरहमी से मारपीट की गई, उनके गुप्तांग में पेट्रोल डाल दिया गया। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने शुक्रवार रात में ही छह लोगों को हिरासत में ले लिया है।
बताया गया है कि चौकी कुसमरा क्षेत्र के गांव परशुरामपुर निवासी एक व्यक्ति का बकरा चोरी हो गया था। बकरा चोरी करने के शक में गांव के ओम बाबू और सुधीर सक्सेना को पकड़ने के बाद पशुपालक और उसका साथी खेत पर ले गया।वहां दोनों युवकों के हाथ पर बांधने के बाद उन्हें निर्वस्त्र कर दिया और थप्पड़, लाठी−डंडे से जमकर मारपीट शुरू कर दी गई। पिटाई के दौरान दोनों युवक चोरी न करने की बात कहते हुए रहम की भीख मांगते रहे। इस दौरान पशुपालक और उसके साथी ने अमानवीयता की सारी हदें पार करते हुए युवकों के प्राइवेट पार्ट में पेट्रोल डालना शुरू कर दिया जिससे तड़पते युवक बार-बार छोड़ देने की गुहार लगाते हुए चीखते रहे, लेकिन तालिबानी सजा दे रहे दबंगों ने उनकी एक न सुनी।
युवकों को पीटने का शोर सुनकर वहां कुछ ग्रामीण भी पहुंच गए। जिनमें से किसी ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। शुक्रवार रात वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई। एसपी विनोद कुमार के निर्देश पर कुसमरा चौकी प्रभारी भूपेंद्र सिरोही देर रात गांव पहुंचे। जहां उन्होंने पीड़ित युवकों से घटना के संबंध में पूरी जानकारी ली। घटना से गांव में खलबली मची है। एसपी ने सभी को गिरफ्तार करने के आदेश दिए हैं।